मंगलवार, 30 नवंबर 2010

एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो




मंगलवार, 23 नवंबर 2010

सुजालपुर में निबंध प्रतियोगिता की झलकियाँ

दिवाली को प्रदूषण मुक्त मनाने के उद्देश्य से शुजालपुर में अनेकानेक कार्यक्रम हुआइसी क्रम में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुईप्रशंसित प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया

मंचासीन माननीय अतिथिगण

प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते हुए
प्रतियोगिता के संयोज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए

बुधवार, 17 नवंबर 2010

बड़ा मलहरा में धूम



बड़ा मलहरा में विशेष धूम

दिवाली पर पटाखों नहीं फोड़ने के अभियान को पूर्ण विश्वास के साथ गति मिली। जनप्रतिनिधियों की मदद से बसस्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में ही प्रचार सामग्री रख कर कार्यालय बनाया गया। आने वाले समस्त यात्रियों को पटाखों केनुकसान से अवगत कराया गया तथा उन्हें भी उनके नगरों में लगाने के लिए प्रचार सामग्री दी गई। यात्रियों ने इसकार्य की बहित सराहना की तथा आगे भी ऐसे कार्य करते रहने को कहा। विशेष शास्त्री ने माइक पर कमान संभाली।तो विश्वास एवं राहुल ने लोगों को सामग्री वितरित की। बस ड्राइवरों के सहयोग से भी आसपास के गांवों में सामग्रीभेजी गई। उन्होंने पूरे जोश के साथ इस महत कार्य में अपना सहयोग दिया।

सोमवार, 15 नवंबर 2010

गुजरात में भी प्रचार



राजकोट, गुजरात के प्रसिद्ध अखबार अकिला एवं सांध्य समाचार ने सर्वोदय अहिंसा अभियान के राष्ट्रीय संयोजकसंजय शास्त्री से साक्षात्कार के माध्यम से दीपावली पर पटाखे नहीं का आग्रह किया गया।

शुक्रवार, 12 नवंबर 2010

अहिंसा अभियान समाचार भेजें

दीपावली को प्रदूषण मुक्त एवं अहिंसात्मक रूप से मनाने के उद्देश्य से आयोजित अहिंसा अभियान के अंतर्गत जो कार्यक्रम करवाएं हों, उनके समाचार एवं फोटो हमें भेजें, हम उन्हें यहाँ पर सचित्र प्रकाशित करेंगे।
सरदारशहर, चुरू में निपुण शास्त्री के संयोजन में दीपावली को प्रदूषण मुक्त एवं अहिंसात्मक रूप से मनाने के उद्देश्य से संचालित सर्वोदय अहिंसा अभियान का जोरदार प्रचार हुआ। विभिन्नविद्यालयों के बालकों ने पटाखे न फोड़ने का संकल्प लिया।
यहाँ प्रस्तुत हैं कार्यक्रम की कुछ छवियाँ -

गुरुवार, 11 नवंबर 2010

Save Earth

Please do not print this email unless it is extremely required.
NASA Reports: Earth is getting hotter, Himalayan Glaciers are melting,
all of us come forward to stop Global Warming by
1. 'Planting more Trees'
2. 'Restrict use of Paper'
3. 'Restrict use of Plastic'
4. 'Not to Waste Water'

रविवार, 7 नवंबर 2010

दीपावली नाटक का पुरस्कार वितरण, उदयपुर पाठशाला




उदयपुर। ५.११.२०१० सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत मुमुक्षु मंडल, उदयपुर द्वारा एक नाटक मंचन किया गया, जिसका नाम था - दीवाली कैसे .... नाटक का मंचन पाठशाला के बालकों ने किया। जयेश शास्त्री द्वारा लिखित नाटक का संयोजन तपिश शास्त्री ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जैनेन्द्र शास्त्री का निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण ७.११.२०१० को हुआ, जिसमें अहिंसा अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय शास्त्री, जयपुर ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये।




शनिवार, 6 नवंबर 2010

अहिंसा अभियान समाचार भेजें

आपने अपने नगर एवं गाँव में दीपावली को प्रदूषण मुक्त एवं अहिंसात्मक रूप से मनाने के उद्देश्य से आयोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम करवाएं हों, उनके समाचार एवं फोटो हमें भेजें, हम उन्हें यहाँ पर सचित्र प्रकाशित करेंगे।

गुजरात में भी प्रचार

राजकोट, गुजरात के प्रसिद्ध अखबार अकिला एवं सांध्य समाचार ने सर्वोदय अहिंसा अभियान के राष्ट्रीय संयोजकसंजय शास्त्री से साक्षात्कार के माध्यम से दीपावली पर पटाखे नहीं का आग्रह किया गया।

सोमवार, 1 नवंबर 2010

मुख्यमंत्रीजी ने देखा पोस्टर






अखिल
भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित एवं श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई द्वारा प्रायोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत प्रकाशित पोस्टर का अवलोकन माननीय अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने किया उन्होंने इस कार्य के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय शास्त्री ने मुख्यमंत्री जी को अभियान की जानकारी दी महानगर फेडरेशन अध्यक्ष संजय सेठी ने पोस्टर की प्रति मुख्यमंत्रीजी को भेंट करते हुए फेडरेशन के बारे में बताया महावीर पब्लिक स्कूल की छात्रा एनी जैन ने मुख्यमंत्रीजी को स्टीकर भेंट किया


रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
















अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित एवं श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई द्वारा प्रायोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत श्री टोडरमल स्मारक भवन में रविवार, ३१.१०.२०१० को *प्रदूषण मुक्त अहिंसात्मक दीपावली* विषय पर रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में सुबोध, एम जी डी, माहेश्वरी पब्लिक, महावीर पब्लिक, सेंट पीटर, सेंट पाल, जेवियर्स, विवेकानंद, विधाश्रम, एस एम् एस, रावत कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय, श्री टोडरमल स्मारक के छात्र सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता का संयोजन श्रीमती प्रीति जैन एवं शचीन्द्र जैन ने किया।
प्रतियोगिता का निर्णय श्री श्वेत गोयल, आई सी जी, कॉलेज एवं पंडित शांति कुमार पाटिल ने किया. मंच पर डॉ, हुकम चंद जी भारिल्ल, निर्मलजी सेठी, राहुलजी श्यामनगर एवं संजय सेठी उपस्थित थे।
सम्पूर्ण कार्य में श्री परेश शास्त्री, श्री गजेन्द्र शास्त्री, पंडित सोनूजी शास्त्री, अनिल
शास्त्री, अनिल शास्त्री गुढा एवं श्री साकेत जैन का विशेष सहयोग रहा।
अंत में सभी प्रतियोगियों को एक एक टी शर्त प्रदान की गई, तीनों वर्गों के बालकों को अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए गए।