मंगलवार, 11 जनवरी 2011

श्री गुलाबचंदजी कटारिया को पोस्टर भेंट



सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत प्रकाशित पोस्टर की प्रतियाँ माननीय श्री गुलाबचंदजी कटारिया (पूर्व गृहमंत्री, राजस्थान सरकार) को भेंट की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष संजय सेठी, संगठन मंत्री एवं अहिंसा अभियान के संयोजक संजय शास्त्री, सांस्कृतिक मंत्री सर्वज्ञ भारिल्ल, डॉ नीतेश शाह, सचिन्द्र शास्त्री एवं तपिश शास्त्री उपस्थित थे।

नगरीय स्वायत्त मंत्री श्री शांति धारीवालजी

राजस्थान सरकार के नगरीय स्वायत्त मंत्री श्री शांति धारीवालजी
सर्वोदय अहिंसा अभियान के पोस्टर का अवलोकन करते हुए

अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने मंत्रीजी को अभियान के बारे में जानकारी दीउनहोंने इस फेडरेशन की इसगतिविधि के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो बहुत अच्छा कार्य है