बुधवार, 17 नवंबर 2010

बड़ा मलहरा में धूम



बड़ा मलहरा में विशेष धूम

दिवाली पर पटाखों नहीं फोड़ने के अभियान को पूर्ण विश्वास के साथ गति मिली। जनप्रतिनिधियों की मदद से बसस्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में ही प्रचार सामग्री रख कर कार्यालय बनाया गया। आने वाले समस्त यात्रियों को पटाखों केनुकसान से अवगत कराया गया तथा उन्हें भी उनके नगरों में लगाने के लिए प्रचार सामग्री दी गई। यात्रियों ने इसकार्य की बहित सराहना की तथा आगे भी ऐसे कार्य करते रहने को कहा। विशेष शास्त्री ने माइक पर कमान संभाली।तो विश्वास एवं राहुल ने लोगों को सामग्री वितरित की। बस ड्राइवरों के सहयोग से भी आसपास के गांवों में सामग्रीभेजी गई। उन्होंने पूरे जोश के साथ इस महत कार्य में अपना सहयोग दिया।