एक छोटी-सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी। एक पुल पर पानी बहुत तेज़ी से बह रहा था। पापा - बेटी, डरो मत। मेरा हाथ पकड़ लो।
बेटी - नहीं पापा, आप मेरा हाथ पकड़ लो। पापा (मुस्कुराते हुए ) दोनों में क्या अंतर है?
बच्ची - अगर मैंआपका हाथ पकडूँऔर अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं आपका हाथ छोड़ दूँ, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ोगे तो मैं जानती हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाये, आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें