आज दिनांक 12 अक्टूबर 2019 मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में
स्वस्थ सुंदर एवं सुरक्षित भारत परिकल्पना की तरफ एक अविस्मरणीय कदम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन अवसर पर आतिशबाजी से होने वाले जन-धन की हानि से बचाने के लिए जैन युवा फैडरेशन जबलपुर एवं सर्वोदय अहिंसा अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक अभियान चलाए जा रहा है!
इस वर्ष के अभियान स्कूलों में चलाया एवं प्लास्टिक का ना उपयोग करने का जागरूकता भरा पोस्टर का विमोचन स्कूलों के शिक्षक द्वारा किया गया
पटाके चलाने से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया एवं जीव रक्षा औऱ पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताया साथ ही प्लास्टिक का उपयोग करने से होने वाले नुकसान भी बताया...
पटाखों से जले हुए,शिशुओ की चीख सुनो।
पक्षी और पशुओ की,शांति की भीख सुनो।।
बंध करो ये धन और समय की बरबादी।
अहिंसा-प्रेममय राम-महावीर की सीख सुनो।।
निशांत जैन उत्कर्ष जैन
संयोजक जैन युवा फैडरेशन जबलपुर
स्वस्थ सुंदर एवं सुरक्षित भारत परिकल्पना की तरफ एक अविस्मरणीय कदम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पावन अवसर पर आतिशबाजी से होने वाले जन-धन की हानि से बचाने के लिए जैन युवा फैडरेशन जबलपुर एवं सर्वोदय अहिंसा अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक अभियान चलाए जा रहा है!
इस वर्ष के अभियान स्कूलों में चलाया एवं प्लास्टिक का ना उपयोग करने का जागरूकता भरा पोस्टर का विमोचन स्कूलों के शिक्षक द्वारा किया गया
पटाके चलाने से होने वाली हानियों के बारे में अवगत कराया एवं जीव रक्षा औऱ पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताया साथ ही प्लास्टिक का उपयोग करने से होने वाले नुकसान भी बताया...
पटाखों से जले हुए,शिशुओ की चीख सुनो।
पक्षी और पशुओ की,शांति की भीख सुनो।।
बंध करो ये धन और समय की बरबादी।
अहिंसा-प्रेममय राम-महावीर की सीख सुनो।।
निशांत जैन उत्कर्ष जैन
संयोजक जैन युवा फैडरेशन जबलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें