सर्वोदय अहिंसा अभियान के अन्तर्गत पटाखा मुक्त, स्वच्छ एवं स्वस्थ दीपावली मनाने के अव्हान के साथ पटाखों से होने बाली जन धन हानि को दर्शाने बाले पोस्टर का विमोचन विनीत कपूर I.P.S ( जिला विदिशा, मध्य-प्रदेश प्रशासन ) द्वारा किया गया और इस संबंध में विदिशा शहरवासियों को सार्थक और ग्रीन दीवाली मनाने हेतु दिशा-निर्देश भी दिए। पूरे भारत वर्ष में सर्वोदय अहिंसा लगभग 10 वर्षों से यह अभियान निरंतर चला रहा है और इसके अंतर्गत पठाखों से होने बाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करता है।न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, मग्धम इंटरनेशनल स्कूल, साकेत स्कूल MLB गर्ल्स स्कूल, पेढ़ी स्कूल, चोपड़ा आदि स्कूलों में जाकर बच्चो को इस अभियान के तहत जागरूक किया गया और हरित ओर स्वच्छ और स्वस्थ दीवाली मानने का संकल्प दिलाया।
विदिशा में इस संस्था से जुड़े अक्षय सिंघई, अक्षत जैन, अनर्घ्य जैन, मोहक जैन, मोहित जैन, समर्थ जैन, प्रतीक जैन, समीक्षा जैन, सचि बड़कुल, स्तुति जैन आदि सदस्यों ने विदिशा ज़िले की सभी सामाजिक संस्थाओं से, व्यापारी वर्ग से ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं से हरित ओर पटखा मुक्त दीवाली बनाने की अपील की।
1 टिप्पणी:
"सर्वोदय अहिंसा अभियान" अभिनन्दनीय एवं बधाई का पात्र है ।
"ग्रीन दीवाली" एक अत्यन्त सुन्दर व कल्याणकारिणी सङ्कल्पना ।
एक टिप्पणी भेजें