शनिवार, 5 मार्च 2011

सुरक्षित होली

भारतीय संस्कृति में सभी त्योहारों का एक ही उद्देश्य है कि सभी लोगों में भाईचारा बढ़े, लोग दान-पुण्य करें, समाज में परोपकार की भावना में वृद्धि हो तथा इस अवसर पर विशेष पूजा एवं आराधना की जाये - इतने सब के बाद ही आता है - मनोरंजन का स्थान: लेकिन वह भी पूरी तरह से अहिंसक हो। 
         कोई भी धर्म इस बात की अनुमति नहीं देता कि अपने मनोरंजन के लिए दूसरों को दुःख दें, पीड़ा पहुंचाएंइस अवसर पर तो हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे दूसरों को तकलीफ हो
तभी हमारा त्यौहार सार्थक है।  
शुभ होली