रविवार, 31 अक्तूबर 2010

वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न





अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित एवं श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई द्वारा प्रायोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत श्री टोडरमल स्मारक भवन में रविवार, ३१.१०.२०१० को *दीपावली पर आतिशबाजी की सार्थकता* विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में सुबोध, एम जी डी, माहेश्वरी स्कूल एवं श्री टोडरमल स्मारक के छात्र सम्मिलित हुए। सञ्चालन प्रतीति पाटिल एवं संयोजन श्रीमती प्रीति जैन शचीन्द्र जैन ने किया।
निर्णायक डॉ, संजीव भानावत एवं पंडित शान्तिकुमार पाटिल ने किया। मंच पर डॉ, हुकम चंद जी भारिल्ल एवं संजय सेठी उपस्थित थे।
श्री परेश शास्त्री, अनिल
शास्त्री, अनिल शास्त्री गुढा एवं साकेत जैन का विशेष सहयोग रहा।
प्रथम स्थान - आशुतोष रांका,
माहेश्वरी स्कूल
द्वितीय स्थान - निखार सिंघल,
माहेश्वरी स्कूल

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता



रविवार
31.10.2010 को प्रातः 9.30 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता
का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जयपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रा-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

इसी दिन 10.30 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

विषय - प्रदूषण मुक्त दीपावली
इसमें तीन वर्ग रखे गए हैं -
प्रथम वर्ग - 8 से 12 वर्ष तक
द्वितीय वर्ग - 13 से 17 वर्ष तक
तृतीय वर्ग - 18 से आगे

आप भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैंअपने मित्रों को भी बताएं
विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें - प्रीति जैन 0141-4044538

बुधवार, 27 अक्तूबर 2010

आओ ज्ञान का दिया जलाएं

आओ ज्ञान का दिया जलाएं
अंधकार को दूर भगाएं
सत्पुरुषों के पथ पर चलकर
सच्ची दीपावली मनाएं
आओ ज्ञान का दिया जलाएं

वैर भाव को दूर भगाएं
सत्य अहिंसा मन में लायें
दया धर्म करुणा अपनाएं
ऐसी दीपावली मनाएं
- श्रीमती प्रीति जैन, जयपुर





यह मौज मस्ती है जानलेवा

बारूद पटाखे होते तो हैं निर्जीव
परन्तु ये छीन लेते हैं मासूमों से उनका जीव
प्रत्येक वर्ष हर दिवाली निकलता है कई का दिवाला
क्योंकि भूल जाते हैं वे
कि यह मौज मस्ती है जानलेवा

- शिवांगी शर्मा, टेगोर पब्लिक स्कूल, जयपुर

मन का रावण

दशहरा दीवाली हैं कितने पावन
पर हम मनाएं उसको बनके रावण
रावण के पुतले को तो जला दिया
पर भीतरी रावण को जगा दिया।

- सोनाली खत्री, टेगोर पब्लिक स्कूल, जयपुर

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2010

श्री टोडरमल स्मारक भवन, जयपुर में १७.१०.२०१० को सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत एक पोस्टर मेकिंगप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था - प्रदूषण मुक्त अहिंसात्मक दीपावली इसमें जयपुरशहर के विभिन्न विद्यालयों के बालकों ने भाग लिया।

प्रदूषण रहित दीपावली हेतु संकल्पित छात्र-छात्राएं


अपनी तूलिका के माध्यम से पटाखे नहीं फोड़ने का सन्देश देती हुई
सुबोध पब्लिक स्कूल, जयपुर की छात्रा श्रुति जैन
छोटे कन्धों पर बड़ा भार
एनी, महावीर पब्लिक स्कूल एवं समदर्शी सेंट एन्स्लम स्कूल, जयपुर
चलो, हम भी आगे कदम बढ़ाते हैं - शाश्वत, आदि एवं प्रांजल, जयपुर

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण





गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

Pollution Free Diwail Poster

सर्वोदय अहिंसा अभियान के प्रचार हेतु संयोजक संजय शास्त्री ने जो सामग्री तैयार की थी, उसे यहाँ प्रकाशित किया जा रहा है जिससे स्थानीय स्तर पर भी इसका प्रकाशन कराया जा सके.





Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster

Diwali Poster

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster Inauguration

Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster Inauguration

Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster Inauguration

पोस्टर विमोचन समारोह

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत प्रकाशित पोस्टर का विमोचन डॉ-हुकमचंद भारिल्ल एवं श्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल के करकमलों से हुआसाथ में जयपुर महानगर फेडरेशन के अध्यक्ष संजय सेठी, प्रचार मंत्री गजेन्द्र जैन उपस्थित थेश्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई की ओर से विराग शास्त्री ने विमोचन कियासाथ में हैं अभियान के संयोजक संजय शास्त्री

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

पोस्टर विमोचन

श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से चलाये जा रहे सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पटाखा विरोधी पोस्टर का प्रकाशन हो चुका है. आज प्रातः ९.०० बजे उसका विमोचन है. आज ११.३० बजे से inter school poster making competition भी रखा गया है.
पोस्टर मांगने हेतु संपर्क करें -
संजय शास्त्री
डी १३६ सावित्री पथ
बापू नगर
जयपुर-१५
९५०९२३२७३३
आप भी कर सकते हैं-
sarvodayahinsa@gmail.com

Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster




सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत प्रकाशित फ्लेक्स



Sarvodaya Ahinsa Abhiyan Poster Hindi



दीवाली हो...पर अहिंसामय

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

Diwali 2010

Happy diwali.

Diwali


दीपावली मंगलमय होवे आप सभी को बारम्बार.
धर्म अहिंसा का इस जग में सबको करना खूब प्रचार.


बुधवार, 13 अक्तूबर 2010


सेमिनार - विषय दीपावली एवं अहिंसा दिनांक २६-९-२०१० 
स्थान - टोडरमल स्मारक भवन, जयपुर 
मुख्य वक्ता - डॉ. हुकमचंद भारिल्ल 
अध्यक्षता - ब्र. सुमतप्रकाशजी, खनियाधाना






मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

Ahinsa Abhiyan

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से सुरक्षित दीपावली मनाने के उद्देश्य से सर्वोदय अहिंसा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. आप भी इस अभियान से जुड़े.
संपर्क - संजय शास्त्री
डी. 136 सावित्री पथ,
बापू नगर. जयपुर.
9509232733

Ahinsa Abhiyan

दीपावली पर पटाखों से होने वाली हानि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिया अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वोदय अहिंसा अभियान संचालित किया जा रहा है
.

sarvoday

Deepali par sarvoday ahinsa abhiyan ke antargat ak postar ka prakashan kiya ja raha. Aap bhi asse jude. thanks.