सोमवार, 1 नवंबर 2010

मुख्यमंत्रीजी ने देखा पोस्टर






अखिल
भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित एवं श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई द्वारा प्रायोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत प्रकाशित पोस्टर का अवलोकन माननीय अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने किया उन्होंने इस कार्य के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय शास्त्री ने मुख्यमंत्री जी को अभियान की जानकारी दी महानगर फेडरेशन अध्यक्ष संजय सेठी ने पोस्टर की प्रति मुख्यमंत्रीजी को भेंट करते हुए फेडरेशन के बारे में बताया महावीर पब्लिक स्कूल की छात्रा एनी जैन ने मुख्यमंत्रीजी को स्टीकर भेंट किया


रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न
















अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा आयोजित एवं श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई द्वारा प्रायोजित सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत श्री टोडरमल स्मारक भवन में रविवार, ३१.१०.२०१० को *प्रदूषण मुक्त अहिंसात्मक दीपावली* विषय पर रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में सुबोध, एम जी डी, माहेश्वरी पब्लिक, महावीर पब्लिक, सेंट पीटर, सेंट पाल, जेवियर्स, विवेकानंद, विधाश्रम, एस एम् एस, रावत कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय, श्री टोडरमल स्मारक के छात्र सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता का संयोजन श्रीमती प्रीति जैन एवं शचीन्द्र जैन ने किया।
प्रतियोगिता का निर्णय श्री श्वेत गोयल, आई सी जी, कॉलेज एवं पंडित शांति कुमार पाटिल ने किया. मंच पर डॉ, हुकम चंद जी भारिल्ल, निर्मलजी सेठी, राहुलजी श्यामनगर एवं संजय सेठी उपस्थित थे।
सम्पूर्ण कार्य में श्री परेश शास्त्री, श्री गजेन्द्र शास्त्री, पंडित सोनूजी शास्त्री, अनिल
शास्त्री, अनिल शास्त्री गुढा एवं श्री साकेत जैन का विशेष सहयोग रहा।
अंत में सभी प्रतियोगियों को एक एक टी शर्त प्रदान की गई, तीनों वर्गों के बालकों को अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिए गए।