रविवार, 12 दिसंबर 2010

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत पोस्टर

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी यहाँ पुरस्कृत पोस्टर के चित्र प्रस्तुत हैं -



पुरस्कृत टी शर्ट

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत आयोजित टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी यहाँ पुरस्कृत टी शर्ट के चित्र प्रस्तुत हैं -



सुरक्षित दीवाली

विभिन्न विद्यालयों में प्रदूषण रहित दीवाली का सन्देश देते हुए कई कार्यक्रम हुएयहाँ प्रस्तुत हैं कुछ बानगियाँ -

i



शनिवार, 11 दिसंबर 2010

सर्वोदय हो

संजय सेठी की डिगी न्यूज़ से बातचीत

करेरा (शिवपुरी) में प्रकाशित पोस्टर

केकड़ी में श्री पदम् रांटा ने मचाई धूम

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत केकड़ी (अजमेर) के श्री पदम् रांटा ने कार्यक्रम को गति दी। कभी प्रमुख दैनिकसमाचार पत्रों ने उनके द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की।












शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010

टीकमगढ़ में भी प्रचार

टीकमगढ़ - प्र में श्री संजय हल्ले (महामंत्री) के संयोजन में सर्वोदय अभियान का जोरदार प्रचार हुआ कार्यक्रम में टीकमगढ़ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन जनता म्यूजिक, श्री रतन वैशाखिया, श्री रत्नेश जैन, श्री रविन्द्र जी बानपुर एवं श्री अजित जैन परस प्रेस का विशिष्ट सहयोग रहा यहाँ प्रस्तुत हैं समाचार पत्रों की बानगी -








रविवार, 5 दिसंबर 2010

जयपुर महापौर ने ली अहिंसा अभियान की जानकारी




सर्वोदय अहिंसा अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने जयपुर की महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल को अहिंसाअभियान की जानकारी दी। साथ में श्री अनिलजी शास्त्री भी थे। महापौर महोदया ने अभियान की सराहना की।

राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष पोस्टर देखते हुए


राजस्थान जैन सभा एवं जनमंच के अध्यक्ष माननीय महेंद्र कुमार जी पाटनी ने सर्वोदय अहिंसा अभियान केपोस्टर का अवलोकन कियाअभियान के संयोजक संजय शास्त्री से उनहोंने अभियान की सम्पूर्ण जानकारी लीउनहोंने हर्ष व्यक्त करते हुआ कहा कि राजस्थान जन मंच भी अहिंसात्मक कार्यक्रमों में रूचि लेता हैवह सदैव इसकार्य में अभियान के साथ है। साथ में हैं श्री सचिन शास्त्री जिनके इस अभियान में विशेष सहयोग रहा।



मंगलवार, 23 नवंबर 2010

सुजालपुर में निबंध प्रतियोगिता की झलकियाँ

दिवाली को प्रदूषण मुक्त मनाने के उद्देश्य से शुजालपुर में अनेकानेक कार्यक्रम हुआइसी क्रम में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुईप्रशंसित प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए। सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया

मंचासीन माननीय अतिथिगण

प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते हुए
प्रतियोगिता के संयोज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए

बुधवार, 17 नवंबर 2010

बड़ा मलहरा में धूम



बड़ा मलहरा में विशेष धूम

दिवाली पर पटाखों नहीं फोड़ने के अभियान को पूर्ण विश्वास के साथ गति मिली। जनप्रतिनिधियों की मदद से बसस्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय में ही प्रचार सामग्री रख कर कार्यालय बनाया गया। आने वाले समस्त यात्रियों को पटाखों केनुकसान से अवगत कराया गया तथा उन्हें भी उनके नगरों में लगाने के लिए प्रचार सामग्री दी गई। यात्रियों ने इसकार्य की बहित सराहना की तथा आगे भी ऐसे कार्य करते रहने को कहा। विशेष शास्त्री ने माइक पर कमान संभाली।तो विश्वास एवं राहुल ने लोगों को सामग्री वितरित की। बस ड्राइवरों के सहयोग से भी आसपास के गांवों में सामग्रीभेजी गई। उन्होंने पूरे जोश के साथ इस महत कार्य में अपना सहयोग दिया।

सोमवार, 15 नवंबर 2010

गुजरात में भी प्रचार



राजकोट, गुजरात के प्रसिद्ध अखबार अकिला एवं सांध्य समाचार ने सर्वोदय अहिंसा अभियान के राष्ट्रीय संयोजकसंजय शास्त्री से साक्षात्कार के माध्यम से दीपावली पर पटाखे नहीं का आग्रह किया गया।