मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय जादू का बास, विराट नगर

प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय
जादू का बास, विराट नगर
saynotkcrackers #safediwali #sayyestolife#saynotofireworks #saynotopatakas#saynotocrack #sarvodayaahimsa

















रविवार, 4 दिसंबर 2011



रविवार, 23 अक्टूबर 2011

दिवाली के नाम पर..........

दीपावली
वर्ष में एक बार मनाते है,
हम
महावीर के सन्देश
(जियो और जीने दो)
जन जन को सुनाते है !
और उन्ही दिनों
हम
उस पर 
कहाँ चल पाते है !
सारी रात
अपने ही हाथ
आतिशबाजी चलाते है
लाखो जीवो का जीवन मिटाते है !
और हमारे नोजवान साथी
कहा जुआ छोड़ पाते है ?
वह तो जुए में सारी रात जग जाते है !
न मालूम, हम ऐसे
कितने पाप कमाते है ?
कहा हम दिवाली मनाते है ?
सब लोक घरो में,
मिठाइयाँ खाते है
और
दीपक की रौशनी लगाते है,
फिर भी, जीवन में
प्रकाश नहीं
अँधेरा ही पाते है
कहाँ हम दिवाली मनाते है ?
बुरा न मानो
बंधुओ !
हम दिवाली के नाम पर
महावीर को लजाते है
यूँही जीवन के कई वर्ष निकल जाते है !
न हम दिवाली मना पाते है,
न हम महावीर को मान पाते है !

बुधवार, 21 सितंबर 2011

सुरक्षित त्यौहार

देश को पटाखों के आतंक से बचाने के लिए अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से सर्वोदय अहिंसा अभियान का आयोजन  किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत पटाखों के नुकसान दर्शाने वाले एक विशाल रंगीन पोस्टर का प्रकाशन एवं विभिन्न हैण्ड bill का प्रकाशन भी किया जायेगा. आप अपने गाँव नगर में यह अभियान संचालित करने हेतु पोस्टर मंगवाने हेतु संपर्क करें. आप इस अभियान में और किस प्रकार सहयोग कर सकते हैं? यह भी लिखें.

संजय शास्त्री
बी 180 ए 2  मंगल मार्ग 
बापू नगर जयपुर-15
9785999100 

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

safe diwali

देश को पटाखों के आतंक से बचाने के लिए अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से सर्वोदय अहिंसा अभियान का आयोजन  किया जा रहा है. 
आप भी इसमें शामिल हों.

अभियान से जुड़ने के लिए संपर्क करें. 
संजय शास्त्री
बी 180 ए 2  मंगल मार्ग 
बापू नगर जयपुर-15
9785999100 

गुरुवार, 5 मई 2011

Save Water


सर्वोदय अहिंसा के अंतर्गत पानी बचाओ अभियान का सञ्चालन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्रकाशित पोस्टर जा विमोचन महिला मंडल, बापू नगर की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला जैन एवं श्रीमती मनोरमा पाटनी, श्रीमती आशा जैन  ने किया. साथ में हैं महिला मंडल की मंत्री श्रीमती कमला भारिल्ल, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू सेठी, प्रचार मंत्री श्री मती प्रीति जैन