सर्वोदय अहिंसा अभियान के प्रचार हेतु संयोजक संजय शास्त्री ने जो सामग्री तैयार की थी, उसे यहाँ प्रकाशित किया जा रहा है जिससे स्थानीय स्तर पर भी इसका प्रकाशन कराया जा सके.
श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से चलाये जा रहे सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पटाखा विरोधी पोस्टर का प्रकाशन हो चुका है. आज प्रातः ९.०० बजे उसका विमोचन है. आज ११.३० बजे से inter school poster making competition भी रखा गया है. पोस्टर मांगने हेतु संपर्क करें - संजय शास्त्री डी १३६ सावित्री पथ बापू नगर जयपुर-१५ ९५०९२३२७३३ आप भी कर सकते हैं- sarvodayahinsa@gmail.com
अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जयपुर महानगर द्वारा श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से सुरक्षित दीपावली मनाने के उद्देश्य सेसर्वोदय अहिंसा अभियानका आयोजन किया जा रहा है. आप भी इस अभियान से जुड़े.
संपर्क - संजय शास्त्री
डी. 136 सावित्री पथ,
बापू नगर. जयपुर.
9509232733
दीपावली पर पटाखों से होने वाली हानि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिया अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वोदय अहिंसा अभियान संचालित किया जा रहा है
.