शनिवार, 8 जनवरी 2011

बांसवाडा में पोस्टर विमोचन



बांसवाडा शहर में सर्वोदय अहिंसा अभियान को गणतंत्र ओजस्वी ने गति प्रदान की उन्होंने शहर की एस पी महोदया के माध्यम से पोस्टर विमोचन करवायासाथ में हैं श्री अमृत लालजी

शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

सुरक्षित मकर संक्रांति

Poster making competition
Theme - safe makar sankranti
Today 8-1-2011 Time 1.00 PM
Venue - Todarmal Smarak Bhavan
Plz. Participate. Inform others also.

बुधवार, 5 जनवरी 2011

मंगलवार, 4 जनवरी 2011

सुरक्षित मकर संक्रांति

भारतीय संस्कृति में सभी त्योहारों का एक ही उद्देश्य है कि सभी लोगों में भाईचारा बढ़े, लोग दान-पुण्य करें, समाज मेंपरोपकार की भावना में वृद्धि हो तथा इस अवसर पर विशेष पूजा एवं आराधना की जाये - इतने सब के बाद ही आताहै मनोरंजन का स्थान: लेकिन वह भी पूरी तरह से अहिंसक होकोई भी धर्म इस बात की अनुमति नहीं देता कि अपने मनोरंजन के लिए दूसरों को दुःख दें, पीड़ा पहुंचाएंइस अवसर पर तो हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे दूसरों को तकलीफ हो
तभी हमारा त्यौहार सार्थक है
शुभ मकर संक्रांति

सोमवार, 27 दिसंबर 2010

मंगलमय नव वर्ष

अरे अरे भोले मानव क्यों भूले अपना इतिहास
उसमें सबका ही विकास है प्यारा गौरवमय इतिहास
जिसको हम विकास कह रहे वह तो निश्चित ही है ह्रास
असली लक्ष्य से भटक चुके हम फिर कैसे हो सुख की आस
जव हम समझें खुद का वैभव तब ही होगा अमित विकास
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो और बुराई का हो नाश
एक छोटी-सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी। एक पुल पर पानी बहुत तेज़ी से बह रहा था। पापा - बेटी, डरो मत। मेरा हाथ पकड़ लो।
बेटी - नहीं पापा, आप मेरा हाथ पकड़ लो। पापा (मुस्कुराते हुए ) दोनों में क्या अंतर है?
बच्ची - अगर मैंआपका हाथ पकडूँऔर अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं आपका हाथ छोड़ दूँ, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ोगे तो मैं जानती हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाये, आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

हमारा प्रण

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

मंगलमय नया वर्ष
नया वर्ष मंगलमय होवे बिना प्रदूषण के हरदम
खूब करो सहयोग सभी का बिजली खर्चा करना कम
पृथ्वी सुन्दर रहे सदा यह ऐसे हों हम सबके काम
सुबह दोपहर रात भव्य हो मंगलमय ही होवे शाम
- अदिति जैन, सेंट पीटर स्कूल, जयपुर

शाश्वत की भी सुनो

बच्चे चाहते हैं कि हम भी उनकी तरह नया वर्ष मनाएंइस बारे में आपका क्या सोचना है?


गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

नया वर्ष कैसे मनाएं?

हमारा नया वर्ष कैसा होना चाहिएइस दिशा में हमने छोटा सा प्रयास किया हैनए वर्ष में हम क्या क्या कर सकते हैं - इस प्रकार की सामग्री अब से प्रतिदिन पोस्ट की जाएगीकुछ कवितायेँ भी होंगीआप भी अपने विचार भेज सकते हैं कि हम नए वर्ष पर क्या करेंआप का सहयोग अपेक्षित है
संजय शास्री
9509232733

My Resolutions


Made by Shruti Jaipur

नीरज की तमन्ना

नया वर्ष नया संकल्प

अदिति जैन, सेंट पीटर स्कूल एवं
हर्षिता
जैन,
सुबोध पब्लिक स्कूल जयपुर द्वारा रचित

बुधवार, 22 दिसंबर 2010

जजसाहब ने ली अहिंसा अभियान की जानकारी


राजपालजी शर्मा द्वारा पोस्टर का अवलोकन

राजपालजी शर्मा, उपाध्यक्ष राजस्थान युवक कांग्रेस ने प्रदूषण मुक्त दीवाली का सन्देश देने वाले पोस्टर को देखा तथा इस कार्य की सराहना कीअभिया के संयोजक संजय शास्त्री ने उन्हें बताया कि मकर संक्रांति के अवसर परभी सुरक्षित त्यौहार की मुहिम चलाई जाएगी।


रविवार, 12 दिसंबर 2010

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत पोस्टर

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी यहाँ पुरस्कृत पोस्टर के चित्र प्रस्तुत हैं -



पुरस्कृत टी शर्ट

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत आयोजित टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी यहाँ पुरस्कृत टी शर्ट के चित्र प्रस्तुत हैं -



सुरक्षित दीवाली

विभिन्न विद्यालयों में प्रदूषण रहित दीवाली का सन्देश देते हुए कई कार्यक्रम हुएयहाँ प्रस्तुत हैं कुछ बानगियाँ -

i



शनिवार, 11 दिसंबर 2010

सर्वोदय हो

संजय सेठी की डिगी न्यूज़ से बातचीत

करेरा (शिवपुरी) में प्रकाशित पोस्टर

केकड़ी में श्री पदम् रांटा ने मचाई धूम

सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत केकड़ी (अजमेर) के श्री पदम् रांटा ने कार्यक्रम को गति दी। कभी प्रमुख दैनिकसमाचार पत्रों ने उनके द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की।












शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010

टीकमगढ़ में भी प्रचार

टीकमगढ़ - प्र में श्री संजय हल्ले (महामंत्री) के संयोजन में सर्वोदय अभियान का जोरदार प्रचार हुआ कार्यक्रम में टीकमगढ़ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन जनता म्यूजिक, श्री रतन वैशाखिया, श्री रत्नेश जैन, श्री रविन्द्र जी बानपुर एवं श्री अजित जैन परस प्रेस का विशिष्ट सहयोग रहा यहाँ प्रस्तुत हैं समाचार पत्रों की बानगी -








रविवार, 5 दिसंबर 2010

जयपुर महापौर ने ली अहिंसा अभियान की जानकारी




सर्वोदय अहिंसा अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने जयपुर की महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल को अहिंसाअभियान की जानकारी दी। साथ में श्री अनिलजी शास्त्री भी थे। महापौर महोदया ने अभियान की सराहना की।

राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष पोस्टर देखते हुए


राजस्थान जैन सभा एवं जनमंच के अध्यक्ष माननीय महेंद्र कुमार जी पाटनी ने सर्वोदय अहिंसा अभियान केपोस्टर का अवलोकन कियाअभियान के संयोजक संजय शास्त्री से उनहोंने अभियान की सम्पूर्ण जानकारी लीउनहोंने हर्ष व्यक्त करते हुआ कहा कि राजस्थान जन मंच भी अहिंसात्मक कार्यक्रमों में रूचि लेता हैवह सदैव इसकार्य में अभियान के साथ है। साथ में हैं श्री सचिन शास्त्री जिनके इस अभियान में विशेष सहयोग रहा।