इस ब्लॉग कों बनाने का उद्देश्य देश-समाज में एक अहिंसामय प्रदूषण मुक्त माहौल तैयार करना है...
बुधवार, 5 जनवरी 2011
मंगलवार, 4 जनवरी 2011
सुरक्षित मकर संक्रांति
भारतीय संस्कृति में सभी त्योहारों का एक ही उद्देश्य है कि सभी लोगों में भाईचारा बढ़े, लोग दान-पुण्य करें, समाज मेंपरोपकार की भावना में वृद्धि हो तथा इस अवसर पर विशेष पूजा एवं आराधना की जाये - इतने सब के बाद ही आताहै मनोरंजन का स्थान: लेकिन वह भी पूरी तरह से अहिंसक हो। कोई भी धर्म इस बात की अनुमति नहीं देता कि आपअपने मनोरंजन के लिए दूसरों को दुःख दें, पीड़ा पहुंचाएं। इस अवसर पर तो हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे दूसरों को तकलीफ हो।
तभी हमारा त्यौहार सार्थक है।
तभी हमारा त्यौहार सार्थक है।
शुभ मकर संक्रांति
सोमवार, 27 दिसंबर 2010
मंगलमय नव वर्ष
अरे अरे ओ भोले मानव क्यों भूले अपना इतिहास।
उसमें सबका ही विकास है प्यारा गौरवमय इतिहास॥
जिसको हम विकास कह रहे वह तो निश्चित ही है ह्रास।
असली लक्ष्य से भटक चुके हम फिर कैसे हो सुख की आस॥
जव हम समझें खुद का वैभव तब ही होगा अमित विकास।
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो और बुराई का हो नाश॥
उसमें सबका ही विकास है प्यारा गौरवमय इतिहास॥
जिसको हम विकास कह रहे वह तो निश्चित ही है ह्रास।
असली लक्ष्य से भटक चुके हम फिर कैसे हो सुख की आस॥
जव हम समझें खुद का वैभव तब ही होगा अमित विकास।
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो और बुराई का हो नाश॥
एक छोटी-सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी। एक पुल पर पानी बहुत तेज़ी से बह रहा था। पापा - बेटी, डरो मत। मेरा हाथ पकड़ लो।
बेटी - नहीं पापा, आप मेरा हाथ पकड़ लो। पापा (मुस्कुराते हुए ) दोनों में क्या अंतर है?
बच्ची - अगर मैंआपका हाथ पकडूँऔर अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं आपका हाथ छोड़ दूँ, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ोगे तो मैं जानती हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाये, आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
बेटी - नहीं पापा, आप मेरा हाथ पकड़ लो। पापा (मुस्कुराते हुए ) दोनों में क्या अंतर है?
बच्ची - अगर मैंआपका हाथ पकडूँऔर अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं आपका हाथ छोड़ दूँ, लेकिन अगर आप मेरा हाथ पकड़ोगे तो मैं जानती हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाये, आप मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
मंगलमय नया वर्ष
नया वर्ष मंगलमय होवे बिना प्रदूषण के हरदम।
खूब करो सहयोग सभी का बिजली खर्चा करना कम॥
पृथ्वी सुन्दर रहे सदा यह ऐसे हों हम सबके काम।
सुबह दोपहर रात भव्य हो मंगलमय ही होवे शाम॥
- अदिति जैन, सेंट पीटर स्कूल, जयपुर
नया वर्ष मंगलमय होवे बिना प्रदूषण के हरदम।
खूब करो सहयोग सभी का बिजली खर्चा करना कम॥
पृथ्वी सुन्दर रहे सदा यह ऐसे हों हम सबके काम।
सुबह दोपहर रात भव्य हो मंगलमय ही होवे शाम॥
गुरुवार, 23 दिसंबर 2010
नया वर्ष कैसे मनाएं?
हमारा नया वर्ष कैसा होना चाहिए। इस दिशा में हमने छोटा सा प्रयास किया है। नए वर्ष में हम क्या क्या कर सकते हैं - इस प्रकार की सामग्री अब से प्रतिदिन पोस्ट की जाएगी। कुछ कवितायेँ भी होंगी। आप भी अपने विचार भेज सकते हैं कि हम नए वर्ष पर क्या करें। आप का सहयोग अपेक्षित है।
संजय शास्री
9509232733
संजय शास्री
9509232733
बुधवार, 22 दिसंबर 2010
राजपालजी शर्मा द्वारा पोस्टर का अवलोकन
राजपालजी शर्मा, उपाध्यक्ष राजस्थान युवक कांग्रेस ने प्रदूषण मुक्त दीवाली का सन्देश देने वाले पोस्टर को देखा तथा इस कार्य की सराहना की। अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने उन्हें बताया कि मकर संक्रांति के अवसर परभी सुरक्षित त्यौहार की मुहिम चलाई जाएगी।


बुधवार, 15 दिसंबर 2010
रविवार, 12 दिसंबर 2010
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पुरस्कृत पोस्टर
सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी। यहाँ पुरस्कृत पोस्टर के चित्र प्रस्तुत हैं -



पुरस्कृत टी शर्ट
सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत आयोजित टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता हुई थी। यहाँ पुरस्कृत टी शर्ट के चित्र प्रस्तुत हैं -



सुरक्षित दीवाली
विभिन्न विद्यालयों में प्रदूषण रहित दीवाली का सन्देश देते हुए कई कार्यक्रम हुए। यहाँ प्रस्तुत हैं कुछ बानगियाँ -

i



i
शनिवार, 11 दिसंबर 2010
केकड़ी में श्री पदम् रांटा ने मचाई धूम
सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत केकड़ी (अजमेर) के श्री पदम् रांटा ने कार्यक्रम को गति दी। कभी प्रमुख दैनिकसमाचार पत्रों ने उनके द्वारा संचालित कार्यक्रम की सराहना की।




शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010
टीकमगढ़ में भी प्रचार
टीकमगढ़ - मप्र में श्री संजय हल्ले (महामंत्री) के संयोजन में सर्वोदय अभियान का जोरदार प्रचार हुआ। कार्यक्रम में टीकमगढ़ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन जनता म्यूजिक, श्री रतन वैशाखिया, श्री रत्नेश जैन, श्री रविन्द्र जी बानपुर एवं श्री अजित जैन परस प्रेस का विशिष्ट सहयोग रहा। यहाँ प्रस्तुत हैं समाचार पत्रों की बानगी -




रविवार, 5 दिसंबर 2010
जयपुर महापौर ने ली अहिंसा अभियान की जानकारी
सर्वोदय अहिंसा अभियान के संयोजक संजय शास्त्री ने जयपुर की महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल को अहिंसाअभियान की जानकारी दी। साथ में श्री अनिलजी शास्त्री भी थे। महापौर महोदया ने अभियान की सराहना की।
राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष पोस्टर देखते हुए
राजस्थान जैन सभा एवं जनमंच के अध्यक्ष माननीय महेंद्र कुमार जी पाटनी ने सर्वोदय अहिंसा अभियान केपोस्टर का अवलोकन किया। अभियान के संयोजक संजय शास्त्री से उनहोंने अभियान की सम्पूर्ण जानकारी ली। उनहोंने हर्ष व्यक्त करते हुआ कहा कि राजस्थान जन मंच भी अहिंसात्मक कार्यक्रमों में रूचि लेता है। वह सदैव इसकार्य में अभियान के साथ है। साथ में हैं श्री सचिन शास्त्री जिनके इस अभियान में विशेष सहयोग रहा।
मंगलवार, 30 नवंबर 2010
रविवार, 28 नवंबर 2010
इरादे मज़बूत हों तो कैसे भी प्रचार हो सकता है !
सदस्यता लें
संदेश (Atom)